क्विंट की चुनावी यात्रा पहुंची है हरियाणा और इस चुनावी दंगल में हमारे साथ हैं असली पहलवान बबीता फोगाट. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली बबीता फोगाट की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बबीता को दादरी से चुनावी अखाड़े में उतारा है. बबीता फोगाट के सामने कांग्रेस के रिटायर्ड मेजर नृपेंद्र सिंह सांगवान और JJP के सतपाल सांगवान जो पूर्व मंत्री रह चुके हैं. बबिता ने विकास से लेकर अपने 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' जैसे मुद्दों पर हर सवाल का दिया बेबाकी से जवाब.